बरेली के इज्जतनगर यांत्रिक कारखाने में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कैरिज रिपेयर शॉप (लाइन नंबर-3) में मरम्मत के दौरान आग लग गई, जिसमें पेंट शॉप की महिला कर्मचारी निर्मला देवी (50 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे के बाद पूरे कारखाने में हड़कंप मच गया।आज शनिवार सुबह करीब 11 बजे एसएलआर कोच की मरम्मत चल रही थी। इसी दौरान निर्मला देवी पीवीसी शीट चिपका रही।