धमतरी पुलिस द्वारा जिले में गुंडा बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुराने आपराधिक रिकार्ड को विश्लेषण कर उनके विरुद्ध सामाजिक गुंडा फाइल एवं जाहिरा निगरानी फाइल खोली जा रही है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है।