गांडेय मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में शुक्रवार की सुबह 8 बजे से जश्न-ए ईद मिलाद-उन-नबी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।तमाम गाँवों से निकलने वाली जुलुस गिरनिया मोड़ पहुंची जहाँ मौलाना हदीस अनवर समेत कई अन्य ओलमाओं द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद मुस्तफा साहब के शान में एक से बढ़कर एक बेहतरीन नातिया कलाम व तकरीर पेश किया गया।।