पटना के गौरीचक पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।हत्या का प्रयास मामले में आरोपी सन्नी कुमार को गौरीचक से,शस्त्र अधिनियम में जितेंद्र कुमार को बेलदारी चक से,चोरी मामले में चिंटू कुमार को सहोड़ा, धनंजय कुमार को उसफा से और उत्पाद अधिनियम में पिंटू कुमार, मुकेश रविदास,और सुरेंद्र और रविदास को बेलदारीचक से गिरफ्तार किया।