आज टिमरू के एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक बीती रात अपने घर से निकला था और मजदूरी करता था। सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई के बाद युवक के शव को नीचे उतरवाया। शव रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। शव की की शिनाख्त गांव के ही पंकज मीणा के रूप में हुई। पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो के सुपुर्द किया। अनुसंधान जारी है।