कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं ग्रामीणों ने रखी फरियाद, विभागों को मिले निर्देश मंगलवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सीमा केंवट ने तालाब लीज प्रकरण, सुनीता पैकरा ने छात्रावास प्रवेश, रोशन ने विकलांग प्रमाण पत्र, अमित कुमार ने पीएम आवास किस्त और मधु टंडन ने अनुदान राशि की मांग की।