अकोदिया में शनिवार को दोपहर 2 बजे राज्य शिक्षा केंद्र और रूम टू रीड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया। शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र ससत्या ने विद्यार्थियों को "चूहेजी भूले चतुराई" कहानी सुनाई।कहानी सुनाने से पहले उन्होंने बच्चों को नए शब्दों के अर्थ समझाए।