छतपुर ढाड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर चोर रसोई गैस सिलेंडर व अन्य सामान चुरा ले गए। सोमवार को छुट्टियां समाप्त होने पर स्टाफ के पहुंचने पर चोरी का पता चला। मुख्याध्यापिका प्रेम कुमारी ने मैहतपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।