गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र की महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं। 26 अगस्त को परिवार के साथ एसपी से की शिकायत में कहा, 9, 10 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर्व पर पति रिश्तेदारी में गए थे। घर पर अकेली थी, गांव का मुकेश भील ने गर्दन पर फरसी रखकर जान से मारने की धमकी दी बलात्कार किया। कार्यवाही न होने पर एसपी से कार्रवाई की मांग की।