ग्रामीण सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को कमिश्नर आवास से लेकर बैठौली साठियांव मार्ग तक चलाया स्वच्छता अभियान साथी लोगों से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई ही हम लोगों को रोग मुक्त रखेगा कूड़ा को इकट्ठा करें और फिर उसे उसके स्थान पर पहुंचा दें गंदगी से दूर रखें घर में गंदा पानी एकत्रित न करें तभी आप स्वस्थ रहेंगे और एक पौधा लगा करके पूरे वातावरण को हरा भरा करें