ग्रामीणों द्वारा लखीसराय सूरजगढ़ा एनएच 80 को मानो गांव के समीप रविवार के पूर्वाह्न 3 बजे तक लगभग 5 घंटे जाम रखा गया. SDO प्रभाकर कुमार एवं SDPO शिवम कुमार घटनास्थल पहुंचे और जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटाने में सफलता पाई.शनिवार चरित्र प्रमाण पत्र पर BDO से हस्ताक्षर बनवाने सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय गए दो भाई की कार्यालय कर्मियों से हाथापाई हुई थी.