सरदारपुर में दीपावली के अवसर पर लगने वाली फटाका दुकानों के स्थान को लेकर बुधवार को एसडीएम सलोनी अग्रवाल ने तहसीलदार मुकेश बामनिया के साथ सरदारपुर के खेल परिसर मैदान का निरीक्षण किया। यहां उपस्थित नगर पंचायत सीएमओ यशवंत शुक्ला एवं आरआई आकाश भारद्वाज से दीपावली पर लगने वाली फटाखा दुकानों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।