चतरा विधानसभा विधायक जनार्दन पासवान चतरा प्रखण्ड अंतर्गत सोमवार के साढ़े चार बजे दारियातु गांव पहुंचे।जहां दारियातु गांव निवासी छबील दांगी के पिता स्व.सर्वजीत दांगी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान विधायक में दिवगंत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।साथ ही दिवगंत आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना किया।