*"हरितालिका तीज पर्व पर उतरौला नगर के शिवालय में आस्था का विशाल संगम"* उतरौला (बलरामपुर)मंगलवार को नगर के श्री दुःख हरण नाथ मंदिर उतरौला में कजली तीज के अवसर पर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोर होते ही महिलाएँ और पुरुष मंदिर परिसर में पहुँचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने लगे। विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं ने इस दिन व्रत रखकर माता