गाजीपुर में खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खरीफ की फसल के लिए जरूरी यूरिया और डीएपी खाद पाने के लिए अन्नदाता सुबह से ही लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं।हालात यह हैं कि गाजीपुर जिला सहकारी संघ लिमिटेड स्टेशन रोड पर भोर से ही महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है। किसान बताते हैं कि धान, मक्का और बाजरा की खेती के लिए समय से खाद की जरूरत है।