हरमू स्थित विद्यानगर के पास शनिवार शाम करीब चार बजे सड़क हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को कार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सड़क हादसे के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।