अलीराजपुर जिला पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह वीरदे ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया, थाना कोतवाली अलीराजपुर क्षेत्रांतर्गत एक बालिका छात्रावास में निवासरत 70 बालिकाएँ प्रतिदिन की भाँति दिनांक 01सितंबर को प्रातः विद्यालय गई थीं। इनमें 02 बच्चीयां जो गुम हुई भी सम्मिलित थीं। दोपहर लगभग 03:50 बजे विद्यालय की शिक्षिका ने छात्रावास अधीक्षिका को सूचना दी ।