ग्राम पंचायत खोहीर के भून्डा गांव में पहली बार दुर्गा पूजा सामूहिक आस्था और भक्ति से गूंजा पहाड़ी अंचल, चेरवा जनजाति बहुल गांव में आजादी के बाद पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखण्ड के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोहीर का आश्रित गांव भून्डा इस बार नवरात्रि पर भक्ति और उत्साह से सराबोर है। दुर्गम पहाड़ी अंचल