पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति चिंताजनक हो गई है शुक्रवार शाम से हो रही बारिश के कारण भवन की छत से पानी टपक रहा है लैब टेक्नीशियन मुन्ना के अनुसार गैलरी की पूरी छत से पानी टपक रहा है पानी दरवाजे से होकर लैब के रूम में जमा हो गया है इससे जांच कार्य प्रभावित हो रहा है शनिवार की दोपहर 2:00 डॉक्टर बहाल अहमद ने बताया कि छत की सरिया तक दिखाई दे रही है।