जिले में लगातार भारी बारिश जारी है, बारां शहर सहित कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को शहर के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलनिकासी के त्वरित प्रबंध करने और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।