निघासन कोतवाली क्षेत्र के ढखेरवा खालसा रोड पर सड़क किनारे आज गुरुवार को 22 वर्षीय युवक विकास का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। सुक्खनपुरवा गांव निवासी छैल बिहारी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा विकास अपनी बाइक से नाना लेखराम के घर से रकेहटी जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा देखकर हड़कंप मच गया था।