जहानगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में सूअर फॉर्म के केयर टेकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हब्बापुर निवासी समरपाल शंखवार (40) के रूप में हुई है। वह पंजूखिरिया में शरद श्रीवास्तव के सूअर फार्म में काम करता था।मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह 09:59 Am पर बयान जारी कर जानकारी दी।