तेज बारिश के चलते कंडोलिया क्यूंकालेश्वर मोटर मार्ग पर कंडोलिया थीम पार्क के समीप अचानक एक चीड़ का पेड़ गिर जाने से जहां मार्ग बाधित हो गया। तो वहीं कंडोलिया थीम पार्क के एक कॉटेज को भी नुकसान हुआ। पेड़ के गिर जाने से कॉटेज के आगे का फर्श और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पेड़ के गिरते वक्त एक विद्युत पोल भी उसकी जद में आ गया।