राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयादशमी उत्सव सोमवार 6 अक्टूबर को 4:00 साहनपुर में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय मंडल कार्यवाह अंकुश ने किया। गणगीत मुकेश , अमृत वचन तेजस , एकल गीत हरिओम तथा प्रार्थना कार्तिक द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक की भूमिका श्री सूरज ने निभाई।