हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। वार्ड नंबर एक निवासी 45 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी संजू देवी (40) गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक की बेटी निशा कुमारी ने अपने जीजा अमरेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।