गोड्डा शहर से सटे कन्हवारा गाँव में 3 सितंबर से 11 सितंबर तक श्री श्री108 संगीतमय रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पूर्व बुधवार की सुबह कन्हवारा गाँव से भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और पुरूष शामिल हुए। गोड्डा का भ्रमण कर ये शोभायात्रा वापस कन्हवारा गाँव चली गयी।