बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेवा-बहेड़ा NH-19 ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर 12:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इटावा से दवाई लेकर लौट रही बाइक पिकअप वाहन में पीछे से टकरा गई। हादसे में मां, बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गी। सोनी देवी अपनी एक पांच बर्षीय पुत्री अर्पणा को अपने मायके बिजौली कुल्दीप सिंह राजवत के यहा छोङकर घर रहे थी।