झुंझुनू के इस्लामपुर गांव की CHC का वर्षों पुराना रास्ता बंद करने के विरोध में गांव के ग्रामीण CHC के सामने शनिवार सुबह 11: से लेकर शाम 5: बजे तक धरने पर बैठे रहे इस्लामपुर गांव की ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पुराना यह मुख्य रास्ता है जहां से इस्लामपुर गांव की पूरी आबादी आसानी से CHC में आती रही है मगर अब इसको बंद किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश है