बरेली। आज कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में यूनिसेफ द्वारा जनपद के 10 विकासखण्डों के 150 ग्रामों को तकनीकी सहयोग प्रदान किए जाने संबंधी Introductory Review Meeting आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि यूनिसेफ के सहयोग से चयनित ग्रामों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता एवं जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड में ग्राम स्तर तक योजनाओं की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा कार्यों को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए।