बरेला शारदा मंदिर के समीप शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि करीब 12.30 बजे की रात चार ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद उक्त मार्ग में लंबा जाम लग गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नाघा घाटी की खड़ी ढलान अब जानलेवा साबित होती जा रही है। उस ढलान पर अक्सर ट्रक चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो देते हैं। ट्रक चालक,परिचालकों को मामूली चोट आई।