पारू प्रखंड क्षेत्र के पर सहनी टोला में रविवार दिन के करीब 1:00 बजे वैशाली संसदीय क्षेत्र के निषाद समाज के बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता मछुआ संघ के पूर्व अध्यक्ष लखिनदर सहनी ने किया, वहीं उन्होंने सभी समाज के लोगों की सर्वसम्मति से वैशाली संसदीय क्षेत्र के निषाद अधिकार मंच नामक संगठन के निर्माण किया गया।