भनोली तहसील में कुसैलबैंड-जिंगोलीतोली-सिमलखेत मोटर मार्ग का निर्माण 30 साल बाद भी नहीं हो पाया है। नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। सड़क निर्माण की मांग को लेकर सीएम को भी ज्ञापन भेजा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने से लोग पलायन को मजबूर हो गए है।