पूरा मामला इस प्रकार है शुक्रवार शाम 6:00 समाचार प्राप्त हुआ कि,कुछ दिन पहले क्षिप्रा नदी पुलिया पर हुई कार दुर्घटना मे शहीद हुए पुलिस के कर्मठ पुलिस कर्मी, माकडोन थाने में सेवा दे चुके अशोक जी शर्मा, SI मदन लाल निनामा और कांस्टेबल आरती पाल को दो श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व माकडोन नगर वासियो द्वारा श्रद्धांजलि दी