गुमला पुलिस ने चोरी के अभियुक्त इस्लामपुर निवासी सुएब आलम उर्फ छोटू (24) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। बताते चले कि शहर के इस्लामपुर से मो. आदिल के घर से 10 सितंबर की रात्रि चोरों ने सोने का झुमका व कुछ नकद पैसे चोरी कर लिया था। जिसके बाद मो आदिल ने गुमला थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया था।