उदयपुर जिले के कानोड़ में करीब 8 माह बाद स्थाई तहसीलदार वगताराम पुरोहित ने कार्यभार ग्रहण किया। तहसील में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति होने पर मंगलवार शाम 4 बजे ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। बता दे की बाड़मेर जिले के बाटाडू तहसील से स्थानांतरण होकर आए वगताराम पुरोहित ने कानोड़ तहसील में पदभार ग्रहण किया। तहसीलदार ने कहा की समय पर आमजन के कार्य होंगे।