कुसमी सामरी : बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देश पश्चात जिले के थाने तथा चौकियों से घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है आज चौथे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है ज्ञात हो की चार दिवस पूर्व तातापानी स्थित लूत्ती बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण वह टूट गया था जिसमें पांच लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं दो बच्चे अभी भी लापता है!