शनिवार दोपहर 2 बजे सागर ग्रामीण तहसीलदार राहुल गोंड ने डुगासरा समिति मूंग खरीदी केंद्र तथा कमला वेयर हाउस लिधौरा खुर्द मूंग खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान खरीदी प्रक्रिया, रिकॉर्ड संधारण, तौल व्यवस्था एवं भंडारण की स्थिति की बारीकी से जांच की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अनियमितताओं पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।