स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच देहरादून द्वारा अखिल भारतीय आनलाईन संस्कृत प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। देवभाषा संस्कृत के उत्थान, संरक्षण व संवर्द्धन के साथ ही उसके व्यावहारिक प्रचार-प्रसार हेतु गीता श्लोक, रघुवंश महाकाव्य श्लोक उच्चारण, स्तोत्र गान व संस्कृत नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।