ग्रामीणों ने शनिवार रात साढ़े 8 बजे बताया कि रावतभाटा की भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति का सुठाला गांव पिछले दो महीने से टापू बना हुआ है। ब्राह्मणी नदी और बड़े नाले पर बनी पुलियाएं बारिश में टूट गईं, जिससे 800 ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क कट गया। हालात इतने गंभीर हैं कि बुखार से तपती महिला को ग्रामीणों ने ट्यूब पकड़ा कर नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वा