अम्बाह में सेवा पखवाड़ा समापन व गांधी-शास्त्री जयंती पर मैराथन दौड़ आयोजित हुई, जिसमें 565 युवाओं ने भाग लिया और स्वच्छता की शपथ ली। दौड़ में रोमिल मावई प्रथम, रोहित शर्मा द्वितीय और शैलेन्द्र सिंह तृतीय रहे। राधा आश्रम पर समापन हुआ जहां अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया और स्वच्छता व खेलों के प्रति प्रेरित किया।