छीपाबडौद थाना क्षेत्र के दीगोद खालसा गांव से कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मिरज में मजदूरी करने गया युवक लापता हो गया है। परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने छीपाबड़ौद पुलिस थाना पहुंचे।धनराज भील पुत्र मांगीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी दीगोद खालसा तहसील छीपाबड़ोद जिला बारां अपने 4-5 साथियों के साथ महाराष्ट्र के मिरज में फर्नीचर फेक्ट्री में मजदूरी करने गया था।