रुपईडीहा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रविवार को प्रशासन ने अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह के नेतृत्व में एआरएम रुपईडीहा डिपो राम प्रकाश, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी और थाना प्रभारी रुपईडीहा रमेश सिंह रावत की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में 10 छोटे वाहन और नेपाल-भारत मैत्री सेवा की एक बस को सीज किया गया।