हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर ओर संभावित बाढ़ की आशंका के चलते हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर खुशाल यादव व जिला एसपी हरिशंकर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ घग्घर नदी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आरडी 24 जीरो आरडी और इंदिरा गांधी नहर की आरडी 629 का जायजा लिया, और कमजोर तटबंधों को तुरंत मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ में एसडीआरएफ की टीमें बढ़ाई गई।