द्वारका जिला के एंटी बरगलरी सेल की टीम ने आधी रात घर में हुई सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मुमताज के रूप में हुई है। यह द्वारका विहार कॉलोनी नजफगढ़ का रहने वाला है। इसके पास से 3.14 लाख कैश बरामद किया है। आरोपी इस गोदाम में काम करने वाला लोडर है, जो वारदात की रात गोदाम के आसपास देखा गया था।