नेशनल हाईवे 21 पर हलैना थाना इलाके में गांव नसवारा के पास रात्रि करीब 11 बजे एक गैस टैंकर पलट गया। गनीमत रही टैंकर लीकेज नहीं हुआ। जिसे 11 घंटे बाद हटाया गया। रात्रि मे हादसा होने के बाद मौके पर छह दमकल पहुंच गई वहीं 8 क्रेन की मदद से गैस के टैंकर को हटाया।गैस टैंकर गुजरात के कांडला से उत्तराखंड जा रहा था । जहां NH पर निराश्रित गोवंश को बचाने पर हादसा हुआ।