डोईवाला के लच्छीवाला रेंज में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली आईएसबीटी देहरादून से लच्छीवाला नेचर्स पार्क तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य लोगों में वन्य जीवों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।