किसानो की मांगों को लेकर व्यापारियों और किसानों के बीच नहीं निकला समाधान,बडोद मंडी में क्षेत्र के किसान नहीं बेचेंगे अपनी उपज प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं बैठा पाए सामंजस्य शुक्रवार शाम 6 बजे तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। किसानों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिलता है,वे अपनी उपज बडौद कृषि उपज मंडी में नहीं बचेंगे।