मेलाघाट मार्ग में झनकईया के पास सारदा नहर पर बना ब्रिटिश कालीन पुल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसमें अधिकतम क्षमता 16 टन भार के वाहन ही गुजर सकते हैं परंतु वर्तमान समय में बड़े-बड़े वाहन डंपर ट्रक आदि इस ब्रिटिश कालीन पुल से गुजर रहे गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस संबंध में मीडिया द्वारा खबर चलाई गई थी तो संबंधित अधिकारियों ने हल्की लीपा पोती कर कर दी थी।