लगातार बारिश का दौर चल रहा है और नदी नाले ऊफान पर जिसको लेकर सेमलिया हीरा गांव की सोमली नदी में पुलिया के ऊपर पानी आ गया जिस कारण से दलोदा राकोदा मार्ग बंद हो गया जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी घूम कर जाना पड़ रहा है DM ने अपील की कोई भी व्यक्ति नदी नाले ऊफान पर होने के कारण पार ना करें नहीं तो किसी तरह की कोई घटना घट सकती है,