ड्रग विभाग ने आगरा, लखनऊ, बरेली, कानपुर, मुजफ्फरनगर व अलीगढ़ के दवा माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 70 करोड़ की नकली दवाएं सीज कीं। हे मां मेडिकल से 60 करोड़, राधे मेडिकल से 10 करोड़ की बरामदगी, 8 डमी फर्मों का खुलासा। पांडिचेरी फैक्ट्री से सप्लाई ट्रेस, अब तक 4 मुकदमे दर्ज, कई आरोपी कार्रवाई की जद में।